भिलाई: एक दिन में 86 रिपोर्ट निगेटिव आईं

भिलाई: एक दिन में 86 रिपोर्ट निगेटिव आईं
काेराेनावायरस काे लेकर दुर्ग जिले के लिए राहत की खबर है। जिले में रह रहे कोरोना संक्रमण के 86 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक भेजे गए करीब 337 सैंपल में से एम्स रायपुर ने उन्हें 179 की रिपोर्ट भेज दी है। 245 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है। डोर-टू-डोर सैपल कलेक्शन के लिए रविवार से 8 टीमें लगाई गई हैं।


तब्लीगी जमात की रिपोर्ट क्लियर नहीं 
दुर्ग जिले के उतई में रविवार को सिर दर्द से 35 साल महिला की मौत हो गई। ट्रेवल हिस्ट्री मिलने के कारण शासकीय अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका नेजल और थ्रोटल स्वाब लेकर कोरोना की जांच के लिए भेज दिया है