जल्द खुल सकती हैं शराब दुकानें

छत्तीसगढ़ में शराब दुकानें बंद हैं। सरकर ने इन्हें पहले 23 से 25 मार्च तक बंद किया, फिर 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया। लॉकडाउन को देखते हुए 7 अप्रैल तक बढ़ाया गया। मगर, अब जल्द ही शराब दुकाने खुल सकती हैं। माना जा रहा है कि 7 अप्रैल से पहले ही दुकानें खोल दी जाएंगी। आबकारी विभाग ने एक आदेश जारी किया है, इसमें लिखा है कि प्रदेश में शराब दुकानों को लेकर एक कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी राज्य के सभी जिलों से रिपोर्ट मंगाकर देखेगी। इसके बाद शराब दुकानें खोले जाने को लेकर फैसला दिया जाएगा